चिराग पासवान के अरुण कुमार ने दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज  

चिराग पासवान के अरुण कुमार ने दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज  

PATNA : 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम पर अब मुहर लग रही है इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा ऐसे में बिहार में सीट बंटवारे फार्मूला के तहत JDU 16 सीटBJP 17 सेट लोजपा (रामविलास) 5 सीट और जीत राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट दिया गया है इसके बाद कैंडिडेट के नाम का भी ऐलान कर दिया गया लेकिन इसमें देखने वाली बात ये थी कि, जहानाबाद सीट से जदयू के खाते में गया और इस सीट पर कैंडिडेट भी वही रहे उसके बाद अब एक बड़ी खबर सामनेरही है  

  

दरअसल, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जनता तो सब कुछ देख रही है कि, कैसे मेरे साथ धोखा दिया गया है. हमने हर समय उनके साथ दिया है चिराग जी के कहने पर हमने अपनी पार्टी को मर्ज कर डाला. लेकिन उनको समझना चाहिए की हमलोग माला जपने वाले हिमालय के साधू नहीं है. हम तो जनता के हक़ की लड़ाई के लिए 40 साल से चुनावी मैदान में हैं. इसलिए मैंने खुद को उनसे अलग कर लिया. 

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU