औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, महिला दारोगा की मौत, कांस्टेबल गंभीर घायल

औरंगाबाद-नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप एनएच-19 पर गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला दारोगा की जान चली गई। रात करीब 9 बजे एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में जान गंवाने वाली महिला दारोगा की पहचान रिंकी कुमारी के रूप में हुई है। वह वर्ष 2020.........

औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, महिला दारोगा की मौत, कांस्टेबल गंभीर घायल

औरंगाबाद-नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप एनएच-19 पर गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला दारोगा की जान चली गई। रात करीब 9 बजे एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में जान गंवाने वाली महिला दारोगा की पहचान रिंकी कुमारी के रूप में हुई है। वह वर्ष 2020 बैच की दारोगा थीं और मूल रूप से जमुई जिले की रहने वाली थीं। हालांकि उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में निवास करता है। रिंकी कुमारी ने करीब दो माह पूर्व ही ढिबरा थाना में योगदान दिया था।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने महिला दारोगा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल कांस्टेबल भीम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दारोगा रिंकी कुमारी, ढिबरा थाना में पदस्थापित कांस्टेबल भीम कुमार के साथ गुरुवार सुबह व्यवहार न्यायालय में एक केस से संबंधित केस डायरी समर्पित करने औरंगाबाद आई थीं। केस डायरी जमा करने के बाद विभागीय कार्य के कारण वे शहर में ही रुकी हुई थीं। शुक्रवार सुबह उन्हें पटना जाना था। रात्रि विश्राम के लिए किसी परिचित के आवास जा रही थीं, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंचे वरीय अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अम्बरीष राहुल, प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान और नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। एसपी ने पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।महिला दारोगा की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई थी। परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव उन्हें सौंप दिया गया।

पिपरडीह मोड़ बना दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट
गौरतलब है कि पिपरडीह मोड़ पर बीते दो महीनों में यह चौथी मौत है। कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर राजद नेता उदय उज्ज्वल के भाई अजय यादव की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वहीं दो माह के भीतर एक माह के अंतराल पर आनंदपुरा निवासी दो अन्य लोगों की भी जान जा चुकी है।लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से पिपरडीह मोड़ पर ठोस ट्रैफिक व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड और पुलिस निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

औरंगाबाद से दीनानाथ की रिपोर्ट