बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को किया गया तबादला, 9 जिलों के DTO समेत 70 अफसर हैं शामिल

बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों को किया गया तबादला, 9 जिलों के DTO समेत 70 अफसर हैं शामिल

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है. जहां सरकार ने एक IAS अधिकारी समेत बड़ी संख्या सीनियर डिप्टी कलेक्टर, DCLR, पीजीआरओ, 9 जिलों के DTO समेत 70 अफसर शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

 

सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार का तबादला कर दिया है. प्रशांत कुमार पहले समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर तैनात थे. अब सरकार ने उन्हें बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक बनाया है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है. वही प्रियंका कुमारी दरभंगा की एसडीएम बनाई गईं हैं.

 

जिन 9 जिलों के DTO बदले गए हैं उनमें बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, जहानाबाद खगड़िया, नवादा और समस्तीपुर शामिल है. नीचे देखिए पूरी लिस्ट...

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU