मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आफिस में बैठने वालों बाहरी लोगों के खिलाफ खोला मोर्चा, दर्ज होगा FIR, जाना पड़ सकता है जेल

मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आफिस में बैठने वालों बाहरी लोगों के खिलाफ खोला मोर्चा, दर्ज होगा FIR, जाना पड़ सकता है जेल

GAYA : आपने कई कॉलेज के ऑफिस में कर्मचारी के अलावा बहुत लोगों को ऐसे ही बैठे देखा देखा होगा. जो कभी स्टूडेंट के एडमिशन करने के नाम पर या अपना रसूख बता कर वहां ऑफिस में बैठे रहते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐसे लोगों को ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑफिस में बैठने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सभी विभाग को पत्र जारी किया गया है कहा गया है कि, विभाग द्वारा रोक नहीं लगाई तो विभागाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होगी. यही नहीं आफिस में बैठने वालों के विरुद्ध FIR भी कराई जाएगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर समीर कुमार शर्मा ने सभी विभागों को पत्र भेज कर इस बाबत चेतावनी दी है.

 

विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर समीर कुमार शर्मा ने कहा है कि, सभी पदाधिकारी को प्रशाखा पदाधिकारी के साथ सभी शाखों की सहायक एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि, अपने कार्यालय और शाखा में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न दें और न ही बैठने की अनुमति दें. कुलपति को अनाधिकृत व्यक्तियों को पदाधिकारी प्रशाखा पदाधिकारी के समक्ष बैठे रहने की सूचना मिली है. जिसके कारण सभी संबंधित पदाधिकारी और प्रशाखा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि, कार्यालय में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश व बैठने पर रोक लगाएं. अगर मना करने पर भी जबरन शाखा वह कार्यालय में वे प्रवेश करते हैं या बैठे रहते हैं तो इसकी सूचना कार्यालय को दें. ताकि वैसे व्यक्तियों एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जा सके.

 

दरअसल, आफिस में बैठने वाले बाहरी लोग वही हैं जो खुद को विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनधि बता कर आफिस में बैठे रहते हैं. छात्रों को गुमराह कर उगाही करते हैं. इसके अलावा कुछ स्थानीय युवक भी हैं जो इस यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों की पैरवी करते नजर आते हैं. ऐसे ही लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU