तेज तर्रार IPS कुंदन कृष्णन की बिहार वापसी, अधिसूचना जारी 

तेज तर्रार IPS कुंदन कृष्णन की बिहार वापसी, अधिसूचना जारी 

PATNA : बिहार के अपराधियों में खौफ भर देने वाला नाम IPS कुंदन कृष्णन की वापसी अब बिहार में हो रही है. 1994 बैच के बिहार कैडेट के IPS कुंदन कृष्णन बिहार वापस आएंगे. सीआईएसफ में एडीजी कुंदन कृष्णन को उनके कैडेट के अनुरोध पर वापस भेजा जा रहा है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दे, IPS कुंदन कृष्णन मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले हैं. जहां के हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.

 

IPS कुंदन कृष्णन का छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में है. बिहार में अपराधी इनका नाम सुनकर ही खौफ में हो जाते हैं. आपको बता दे, बिहार में नीतीश कुमार के सीएम बनने से पहले राष्ट्रपति शासन में कुंदन कृष्णन को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया था, तब से ही वह एक्शन मोड में थे और उनकी एक अलग छवि बिहार में बनी थी.

 

IPS कुंदन कृष्णन के वापसी को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है. उसमें कहा गया है कि, कुंदन कृष्णन, आईपीएस (बीएच:94), अतिरिक्त महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को उनके मूल कैडर में समयपूर्व प्रत्यावर्तन के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी देने का निर्देश दिया गया है. उनके कैडर के अनुरोध पर तत्काल प्रभाव से अधिकारी की कार्यमुक्ति की तारीख इस मंत्रालय को सूचित की जाए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU