बिहार में खान विभाग और मंत्री ने ट्रक एसोसिएसन के साथ की बैठक, जानिये क्या हुई डील

बिहार में खान विभाग और मंत्री ने ट्रक एसोसिएसन के साथ की बैठक, जानिये क्या हुई डील

PATNA : पटना के अधिवेशन भवन में उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा और अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह अध्यक्षता में ट्रक एसोसिएशन की एक बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के अलग-अलग हिस्से से आए ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने मंत्री सह अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह की अध्यक्षता बातचीत की. यह बैठक बहुत ही सार्थक तरीके से संपन्न हुई.

इस बैठक के बाद राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ट्रक ट्रांसपोर्ट एंड सारथी एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष शिवराज यादव से जब पूछा गया की बैठक कैसी रही, तो उन्होंने बताया कि, बहुत ही सकारात्मक तरीके से ये बैठक हुई. शिवराज यादव ने कहा कि सभी ट्रक एसोसिएशन के लोगों को विभाग के द्वारा बुलाया गया था. जिसमें हम लोगों ने अपने परेशानियों को विभाग के सामने रखा. जिनको बहुत ही सही तरीके से मंत्री विजय कुमार सिन्हा और अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने सुना और हम लोगों में तीन सार्थक सहमति बनी है. जिसमें पहला 5% ग्रेस की बात हुई है, वही, 24 घंटे के चालान फेल होने पर बात हुई है जिसमें ब्रेकडाउन जीपीएस के आधार पर होनी है. वही ओवरलोड पर बात हुई है और बोला गया है कि आप सभी लोग अपनी ईमानदारी से काम करें. इन तीनों बातों पर सहमति के बाद बिहार के सभी ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने सहमति जाहिर की है और विभाग ने भी उनको सही से काम करने का निर्देश दिया है.

 

वही, मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, विभाग अवैध खनन को लेकर सरकार के राजस्व को दुगना करने का रोडमैप बना रहा है. बालू पत्थर सहित सभी लघु एवं वृहत खनिज के उत्खनन, परिवहन और सुगम उपलब्धता के लिए आवश्यक उपाय पाइपलाइन में है. इस कारोबार को कलंकित करने और बाधा पहुंचाने वाले तत्वों पर सरकार की नजर है. सरकारी राजस्व को हानि करने वाले इन वंचित लोगों को दंडित किया जाएगा.

REPORT - DESWA NEWS