70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर अड़े छात्र, अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर अड़े छात्र, अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन

PATNA : बिहार में हुए BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का मामला शांत होता हुआ नहीं दिख रहा है. आए दिन कुछ ना कुछ इसमें नए अपडेट आ रहे हैं. विभाग के द्वारा यह कह दिया गया है कि, पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाहें के बाद आयोग ने इस केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था, लेकिन छात्रों की मांग है कि, पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए. अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार की सुबह से ही में पटना में बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन करते दिखे.

बता दें कि, केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से मिलने का मामला सामने आया था. 12000 परीक्षार्थियों की परीक्षा पड़ी थी, लेकिन 5500 ओएमआर शीट ही जमा हो पाए थे. आयोग ने इन 12000 अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा करने की घोषणा की है. लेकिन कई अभ्यर्थी अब पूरी परीक्षा को रद्द कर प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा से पारदर्शी तरीके से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.

बुधवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सैकड़ों छात्र अपने को बीपीएससी अभ्यर्थी बताते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. छात्र नेता दिलीप ने इन अभ्यर्थियों का समर्थन किया और वह भी धरना स्थल पर मौजूद रहे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पोस्टर लेकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन को छात्र सत्याग्रह का नाम दिया गया है. छात्र नेता दिलीप का कहना है कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक आयोग पूरी परीक्षा को रद्द करने का निर्णय नहीं लेता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU