खबर का असर : रंगदार थानेदार तो deswa news के सवालों से भाग निकला, मामला मैठी टोल टैक्स का
MUZAFFARPUR : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ का खबर का असर - मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना प्रभारी पर की जा रही जांच और हनुमान कट को फिलहाल किया गया बंद. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने अभी कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर के गायघाट के थाना प्रभारी का ऑडियो आप लोगों के सामने लाया था. जिसमें थाना प्रभारी उमाकांत लगातार सिद्धार्थ नामक युवक को धमकी देने का काम कर रहे थे, और 5 दिन में होश ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे. इस खबर को देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ ने बहुत ही प्रमुखता से आप लोगों के सामने रखा और हनुमान कट के बारे में भी जानकारी दी. जहां बैरिकेडिंग कर पैसे की वसूली की जा रही थी.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ पर इन दोनों खबर चलने के बाद खबर का असर सामने आया है. फिलहाल, गायघाट थाना प्रभारी पर विभागीय जांच की जा रही है. वही, हनुमान कट को फिलहाल, के लिए बंद कर दिया गया है. जब देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पत्रकार धीरज पाराशर ने थाना प्रभारी के ऑडियो मिलने के बाद उनसे इसकी जानकारी लेने के लिए फोन किया तो थाना प्रभारी उमाकांत ने कहा वह ऑडियो मेरा नहीं है.
वही, जब डीएसपी 2 से हमारे पत्रकार ने फोन पर इसकी जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि, मेरे पास ऐसा एक ऑडियो आया है. जिसकी जांच की जा रही है और अगर ऑडियो सही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रशासन के द्वारा हनुमान कट पर बैरिकेडिंग कर जो पैसे की वसूली की जा रही थी उसे पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU