महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, आवागमन हुआ प्रभावित
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही है. जहां महात्मा गांधी सेतु पर एक यात्री से भरी बस में आग लग गई है. यह हादसा सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर संख्या 14 और 15 के पास की है. आग लगने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया. ड्राइवर ने जैसे ही आग लगने का एहसास हुआ. उसने बस रोक दी और यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाई.
ट्रैफिक पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत की. घटना के कारण पुल के एक लेने को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिससे यातायात प्रभावित हो गया है.
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली घटना की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया था.
REPORT - KUMAR DEVANSHU