कलियुगी बेटी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, मां को उतारा मौत के घाट, अब पहुंच गई सलाखों के पीछे 

कलियुगी बेटी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, मां को उतारा मौत के घाट, अब पहुंच गई सलाखों के पीछे 

MOTIHARI : एक कलियुगी बेटी को इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा की उसने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने अपनी ही सगी मां को मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हर कोई हैरान है कि कैसे एक सगी बेटी अपनी ही मां को मौत के घाट उतार सकती है. जी हां, बिहार के मोतिहारी से एक कलियुगी बेटी की खबर सामने आई है. जिसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया है और घर में ताला डालकर अपने आशिक के साथ फरार हो गई.

यह घटना मोतिहारी के हरसिद्धि के धीवाढार गांव की है. मृतक की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंजू देवी विधवा महिला है वह अपनी बेटी सोनू सोनी कुमारी के साथ घर में रहती थी. बताया जा रहा है कि सोनी कुमारी का कई युवकों के साथ प्रेम-प्रसंग था. सोनी कुमारी की मां अपनी बेटी के आचरण को लेकर उसे डांटती थी. कई बार फोन पर बात करते हुए भी उसने अपनी बेटी को पकड़ा था और उसको प्रेम प्रसंग को खत्म करने की बात कहती थी. इन्हीं सब बातों से बेटी तंग आ गई और अपनी सगी मां को मौत के घाट उतार दिया. मृतक मंजू देवी के शव के पास से कुल्हाड़ी बरामद की गई कुल्हाड़ी खून से लटपट थी.

इस घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम का गठन किया. वहीं, डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटा है. उसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया. जब सोनी कुमारी से कड़ाई से पूछ पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि मेरी मां का मेरा प्रेम प्रसंग अच्छा नहीं लगता था. वह मुझे बार-बार मना करती थी. मैंने मां को कई बार बार समझाया था कि मेरे बीच में दखल ना दे. जब वह नहीं मानी तब हम सब मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU