डोभी चेकपोस्ट का सबसे बड़ा दलाल कर रहा हर दिन कमाल, ट्रक वालों को लूट के कैसे लुटा रहा माल
GAYA : गया के डोभी चेकपोस्ट पर जिस तरीके से अवैध पैसे की उगाही की जाती है. इस खबर को देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ पर आप लोगों के सामने लाते ही रहता हैं. इस डोभी चेक पोस्ट पर दलालों का भी अड्डा है और वह भी लाखो-करोड़ों में वहां खेल रहे हैं. चेकपोस्ट पर हर तरीके का सेटिंग इन्हीं के द्वारा किया जाता है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक वीडियो आया. जिसमें डोभी चेकपोस्ट का सबसे बड़ा दलाल अजय प्रसाद केसरी उर्फ अज्जू लाल दिख रहा है और वो नर्तकियों पर रूपये उड़ा रहा है.
वीडियो में साफतौर पर दिख रहा रहा कि, अज्जू लाल सफेद शर्ट, सफेद पेंट और कला बेल्ट हाथों में नोटों की गड़ी और सामने नाच रही लड़कियां, मानो आज अज्जू लाल पर माता लक्ष्मी साक्षात उसके उपर मेहरबान हो गई है. धड़ाधड़ नोटों की बारिश कर रहा हैं. नाचने वाली लड़कियों को अज्जू लाल एक-एक कर गड़ी से नोट निकाल कर उनके हाथों में थमा रहा हैं. गाने पर झूम रहा हैं और वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि, उसके पास धनलक्ष्मी की कोई कमी नहीं है. ऐसा हो भी क्यों ना? जिस तरीके से गया के डोभी चेकपोस्ट को यह दलाल लूट रहा हैं. उससे इसको धन की कमी कैसे होगा?
इस वीडियो में जिस तरीके से अज्जू लाल नाचने वाली लड़कियों को पैसा दे रहा हैं. उससे यह तो साफ जाहिर हो रहा है कि, उनके पास धन की कोई कमी नहीं है और ये सारा रूपया अज्जू लाल गया के डोभी चेकपोस्ट से कमा रहा है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ गया के डोभी चेकपोस्ट से संबंधित वहां के अधिकारी से लेकर दलाल, किस तरीके से पैसे की उगाही करते हैं उसकी हर जानकारी आप लोगों के साथ साझा करता है और आने वाले दिनों में भी देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ गया के डोभी चेकपोस्ट के हर कामनामे आपके सामने रखेगा. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ बिहार के राजस्व की जो डकैती चल रही है उसको रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU