70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर हुआ विवाद, हंगामा कर रहे छात्र को डीएम ने जड़ा थप्पड़
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर विवाद और हंगामा हो गया. पटना के कुम्हार के बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा है. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाया है. हालांकि, आयोग ने प्रश्न पत्र वायरल होने के आरोपों का खंडन किया है और अब इस मामले में आयोग के चेयरमैन का बयान भी सामने आया है.
इस हंगामा को सुलझाने के लिए खुद डीएम साहब मौके पर पहुंचे और खुद ही विवाद में घिर गए. डीएम साहब ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझने की कोशिश की. जब छात्र नहीं समझे तो एक छात्र को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद छात्र और उग्र हो गए. छात्र कह रहे थे कि, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 70वीं एकीकृत पीटी परीक्षा का जो आयोजन करवाया गया था. उसमें बड़े पैमाने पर खामी देखने को मिली है, कई छात्रों को समय पर सवाल नहीं दिया गया. इसी बात को लेकर यह छात्र हंगामा कर रहे थे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसबल ने छात्र को वहां से अपने साथ वहां से ले गई.
इसके साथ ही पेपर लीक के आरोप और हंगामा की बात सामने आने के बाद आयोग के तरफ से आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में यह मालूम किया जाएगा कि, आखिर छात्र जो हंगामा कर रहे थे और जो आरोप लगा रहे हैं. उसमें कितनी सच्चाई है. इसके बाद आयोग की तरफ से रिपोर्ट जारी किया जाएगा. जिसमें सभी चीजों की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही इस मामले का सच सामने आएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU