तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को भेजा गया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, भगदड़ मामले में हुई कार्रवाई
DESK : साउथ के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन को आज कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उनको भेज दिया है. अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में रिलीज हुई मूवी 'पुष्पा 2 द रूल' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके आवास से हिरासत में लिया गया और पुलिस वहां में चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने ले जाया गया. दरअसल, 4 दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थियेटर में भीड़ उमड़ पड़े थे. इस दौरान भगदड़में एक 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया था. हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. महिला की मौत के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिक को रद्द करने का अनुरोध किया गया था. हालांकि, हादसे के बाद से ही अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया. अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था, लेकिन आज उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU