संसद में धक्का-मुक्की!, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को लगी चोट

संसद में धक्का-मुक्की!, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को लगी चोट

DESK : सदन के मर्यादा को आज तार-तार किया गया. संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट लग गई है. आपको बता दे, बीजेपी सांसद संसद परिसर में कांग्रेस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने उनकी धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में चोट लग गई. घायल अवस्था में बीजेपी सांसद को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि, ”राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. जो मेरे ऊपर गिर गया. जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था. जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया.” लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा मैं संसद की एंट्री गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था तो बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे. तो यह हुआ है.. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी धक्का मुक्की हुई है.

 

गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रतिवाद किया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU