ब्रिटेन में बिहार के लाल कनिष्क नारायण ने किया कमाल, ब्रिटेन में चुने गए सासंद, परिवार में खुशी का माहौल

ब्रिटेन में बिहार के लाल कनिष्क नारायण ने किया कमाल, ब्रिटेन में चुने गए सासंद, परिवार में खुशी का माहौल

MUZAFFARPUR : 14 साल के बाद ब्रिटेन में लेबर पार्टी की धमाकेदार एंट्री हुई. ब्रिटेन के आम चुनाव में जहां भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री ऋषि सनक को इस बार हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिटेन में इस बार लेबर पार्टी के नेता कियर स्टारमर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. ब्रिटेन के इस चुनाव से इंडिया का बहुत अच्छा कनेक्शन बन रहा है, क्योंकि वहां एक ऐसा सासंद जीता है जो मूल रूप से भारत के बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

 

33 साल के कनिष्क नारायण का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था. इस जीत के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में कनिष्क नारायण की सफलता पर खुशी का माहौल है. ब्रिटेन में करीब डेढ़ दशक बाद सत्ता में लेबर पार्टी के सांसद कनिष्क नारायण की जड़े मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ी है. मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्णा विधि महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने कहा, हमारे आवास में माहौल खुशनुमा है. जहां कई लोगों ने कनिष्क को एक बच्चे के रूप में देखा है. जयंत कुमार के छोटे भाई संतोष, ‘वेले ऑफ ग्लैमरगन’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 33 वर्षीय सांसद नारायण के पिता हैं. नारायण ने ब्रिटिश सिविल सेवाओं में अपना करियर छोड़ने के बाद राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा.

कनिष्क के सांसद बनने की सूचना मिलने पर शहर के दामु चक स्थित सांधो अपार्टमेंट में जश्न शुरू हो गया. मूल रूप से वैशाली के गोरौल स्थित सोंधो के रहने वाले स्वर्गीय कृष्ण कुमार व बीना देवी बहुत साल पहले मुजफ्फरपुर में दामों  चक में बस गए थे. तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई भी शहर से पूरी की. उसके बाद दिल्ली में पढ़ाई पूरी की.जब 12 साल के थे तब माता पिता के साथ ब्रिटेन चले गए.

REPORT - DESWA NEWS