Shardiya Navratri : सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त, मंत्र 

Shardiya Navratri : सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त, मंत्र 

DESK : आज शारदीय नवरात्रि सातवां दिन है. आज मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है की मां कालरात्रि त्रि नेत्रधारी है. मां कालरात्रि का वर्ण काला है. मां कालरात्रि की केश खुले हुए हैं. गले में मुंड की माला और वे गर्दभ की सवारी करती है. ऐसा कहा जाता है कि, जो भी भक्त मां कालरात्रि की पूजा करता है. उसके किसी भी तरह के भय का नाश हो जाता है. ऐसे व्यक्ति के सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मां कालरात्रि के आशीर्वाद से भक्त हमेशा खुशहाल रहता है.

 

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन विशेष रूप से काली मिर्च, उड़द की दाल और नींबू का भोग लगाया जाता है. अगर बात पूजा के शुभ मुहूर्त की करें तो, सुबह 11:45 से शुरू होगा और जो दोपहर 12:30 पर खत्म होगा. ऐसी मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में कालरात्रि की पूजा करना अत्यधिक फलदाई रहता है.

 

अब जानिए नवरात्री के सातवें दिन क्या करना चाहिए - मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा करें. नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोग इस दिन भी व्रत रखते हैं. मां कालरात्रि के मंत्रों का जाप करें. मां कालरात्रि की कथाएं सुनें. मां को विभिन्न प्रकार के भोग लगाएं.  मंत्र: ॐ काली काली महाकाली, कालरात्रि महामाये शम्भू जाये नमोस्तुते. नवरात्रि के सातवें दिन काला रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.