वंदे भारत ट्रेन बख्तियारपुर तो हटिया एक्सप्रेस दनियावां में रूकेगी, जानिये टाइमिंग

PATNA : वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब बिहार में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बख्तियारपुर में भी कर दिया गया है. इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव पावापुरी स्टेशन पर कर दिया गया है. इन ट्रेनों के ठहराव से बख्तियारपुर और पावापुरी के लोगों को काफी सहूलियत होगी.
इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दिया. उन्होंने बताया कि, 13 अक्टूबर से 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08:37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08:39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21:32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21:34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस कारण गाड़ी 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस मोकामा में 09:02/09:04 बजे तथा लखीसराय में 09:24/09:26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
वही, 14 अक्टूबर से 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19:54 बजे दनियावां हॉल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 15 अक्टूबर से 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07;38 बजे दनियावां हॉल्ट पहुंचेगी और 07:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस कारण 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हॉल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है. 18623 दनियावां बाजार हॉल्ट पर 20:07/20:09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU