CM नीतीश ने DGP और गृह सचिव के सामने जोड़े हाथ, करने लगे अपील 

CM नीतीश ने DGP और गृह सचिव के सामने जोड़े हाथ, करने लगे अपील 

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर उनसे अपील करने लगे. आज नीतीश कुमार पुलिस विभाग के कार्यक्रम में खुले मंच से गृह सचिव और डीजीपी की तरफ हाथ जोड़ते हुए सीएम ने कहा कि, जल्दी से और भी नियुक्ति करा दीजिए, पुलिस में महिलाओं की संख्या 35 फीसदी करिए. इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विजय कुमार चौधरी के अलावे पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बिहार में विधानसभा इलेक्शन 2025 में होने वाला है. नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से कई ऐसे वादे किए थे, जिनको वह पूरा करके वो 2025 विधानसभा इलेक्शन के लिए लोगों के पास वोट मांगने जाये. इसके लिए CM नीतीश ताबड़तोड़ काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने आज बिहार के डीजीपी और गृह सचिव से जल्दी नियुक्ति करने की बात कहते हुए हाथ जोड़ लिया.

 

आज पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने नव नियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र दिया. आज कुल 1239 नव चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU