स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा फैसला, 700 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और 57 शव वाहन किया उपलब्ध
PATNA : बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार के द्वारा कई कार्य किया जा रहे हैं. इसी तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग ने अब 700 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 57 शव वाहन उपलब्ध करने जा रही है. जिससे कि बिहार के लोगों को अस्पताल पहुंचाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसी को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
राज्य सरकार ने यह तय किया है कि मरीजों को समय पर नजदीकी अस्पताल पहुंचने में अधिक समय नहीं लगे इसके लिए उपाय किया जाए. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में 700 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 57 शव वाहन उपलब्ध कराने की योजना पर मुहर लगा दी है. वर्तमान में राज्य में 1575 एंबुलेंसों की सेवा अस्पतालों में उपलब्ध है. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नये एंबुलेंस मरीजों की सेवा में उपलब्ध कराने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. यह आकस्मिक स्थिति में मरीजों को अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने में एम्बुलेंस की सुविधा संजीवनी साबित होती है.
राष्ट्रीय मानक के अनुसार एक लाख की आबादी पर एक बीएलएस और पांच लाख की आबादी पर एक एएलएस का प्रावधान है. बिहार में अभीं 1.19 लाख आबादी पर एक बीएलएस की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. जो राष्ट्रीय मानक के लगभग बराबर है. वहीं 2.17 लाख की आबादी पर एक एएलएस की उपलब्धता है. जो राष्ट्रीय मानक पांच लाख से काफी बेहतर है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU