ट्रैफिक पुलिस को मिला वाहनों का पेपर चेक करने का पावर, वाहन मालिक पेपर कर ले दुरुस्त   

ट्रैफिक पुलिस को मिला वाहनों का पेपर चेक करने का पावर, वाहन मालिक पेपर कर ले दुरुस्त   

PATNA : बिहार में ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब ट्रैफिक पुलिस वाहनों के परमिट के साथ ही अन्य दस्तावेजों की जांच कर सकेंगे. पहले केवल परिवहन विभाग के अधिकारियों मोटर यान निरीक्षक आदि की मौजूदगी में ही वे वाहनों की परमिट की जांच कर सकते थे. नए नियम के बाद बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन ले सकेगी.

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को वाहनों के सभी तरह के दस्तावेज के साथ इनके परमिट की जांच का अधिकार मिल गया है. अब बगैर वैध कागजात के गाड़ियों का परिचालन मुश्किल होगा ट्रैफिक पुलिस की जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. खासतौर से परमिट की जांच का अधिकारी मिलने का सबसे ज्यादा फायदा शहरों में चलने वाले यात्रियों को ढोने वाले वाहन ऑटो और हाईवे पर यात्रियों को ढोने वाले बस समेत अन्य बड़े वाहनों की जांच कर समुचित कार्रवाई करने में होगा.

मालूम हो कि पहले ट्रैफिक पुलिस के पास यह अधिकार नही था. ऐसे में गाड़ी मालिक और ड्राइवर इसका गलत फायदा उठाते थे और फेल परमिट पर गाड़ी चलाने से नहीं डरते थे. पटना में जाम की मुख्य वजह बेतरतीब तरीके से चलने वाले वाहन हैं. जानकारी के अनुसार, यहां के सभी मार्गों पर 20 से 22 हजार ऑटो के पास ही परमिट है. लेकिन यातायात के आंकड़ों के मुताबिक,1 लाख 32 हजार से अधिक ऑटो और टोटो वाहन सभी रूटों पर शहर की सड़कों पर दौड़ते रहते हैं. अब तक इनकी समुचित जांच नहीं होने की वजह से ये वाहन बिना किसी अनुमति के दौड़ते रहते हैं. अब ट्रैफिक पुलिस भी इन वाहनों की परमिट की जांच कर इन्हें जब्त करने से लेकर उचित कार्रवाई कर सकेगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU