प्रशांत किशोर ने गंगा में डुबकी लगाई, केला खाया और तोड़ दिया आमरण अनशन

प्रशांत किशोर ने गंगा में डुबकी लगाई, केला खाया और तोड़ दिया आमरण अनशन

PATNA : 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे थे और आज 16 जनवरी 2025 को प्रशांत किशोर गंगा में डुबकी लगाकर केला खाकर आमरण अनशन तोड़ दिया. गुरुवार को दोपहर बाद एलसीटी घाट पर जन सुराज आश्रम में पहले पीके ने गंगा में डूबकी लगाई. फिर केला खाकर आमरण अनशन तोड़ा. 

प्रशांत किशोर ने कहा कि अब सिर्फ छात्रों की बात करने से काम नहीं चलेगा. अब गांधी जी के बताएं मार्गों पर चलना होगा. गांधी मैदान को मैंने तो छोड़ दिया. लेकिन अब इसी आश्रम से हम लोग आगे चलेंगे प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार से अनुमति लेकर जिनकी जमीन पर टेंट लगा है. उनको किराया देकर उन्होंने व्यवस्था बनाई है. बिहार का कोई भी व्यक्ति हो वो यहां आकर अपनी आवाज रख सकता है. उन्होंने कहा कि इस 'आश्रम' (कैंप) को शुरू करने के पीछे एक संकल्प ये है कि आने वाले आठ सप्ताह में एक लाख युवाओं को यहां लाकर सत्याग्रह की ताकत और उसके द्वारा बिहार के समाज की चेतना को पुनर्जीवित करने के लिए यहां से प्रशिक्षित करेंगे. 

इसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि हम यहां पर रैली और धरना नहीं करेंगे. सत्य का राज हो, लोकतंत्र पैदा हो, लाठीतंत्र समाप्त हो इसलिए सत्याग्रह की शुरुआत की जा रही है. आने वाले समय में 5000 लोगों के यहां पर रहने की व्यवस्था की जाएगी. छात्र यहां पर आकर पढ़ेंगे जो गंगा किनारे पढ़ते हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU