अब DIG और IG रैंक के अधिकारियों को मिला जिलों का प्रभार, हर हफ्ते होगा ये काम?
PATNA : बिहार में पहली बार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपने की बातें कही गई है. बिहार में अब मंत्री की तरह प्रत्येक जिले के लिए एक-एक प्रभारी आईपीएस अधिकारी भी होंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआईजी, आईजी से लेकर एडीजी रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग जिले का प्रभार सौंपा गया है. ये अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का सप्ताह में दो दिन (बुधवार एवं गुरुवार) को दौरा करेंगे और इसकी पूरी रिपोर्ट सीधे डीजीपी को सौंपेंगे.
बिहार में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है. इससे पहले सूबे के अंदर मंत्री और सचिव या उससे उपर स्तर के अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाये जाने की व्यवस्था रही है. लेकिन,पुलिस महकमे में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. लेकिन, अब बिहार में पहली बार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपने की अपनी तरह की पहल की गई है.
बता दे, एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को पटना जिला, डीआईजी हरप्रीत कौर को कैमूर, ईओयूके डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो को रोहतास जिला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी तरह अन्य जिलों का प्रभार भी अन्य अधिकारियों को दिया गया है. इन आईपीएस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में जाकर थाना से लेकर जिला स्तर की पुलिसिंग की समीक्षा करनी होगी. इन्हें मुख्य रूप से 19 बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए अपनी रिपोर्ट डीजीपी को देनी है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU