बिहार में जमीन सर्वे को लेकर सरकार ने दी बड़ी राहत, 31 मार्च तक जमीन मालिक कर सकेंगे कागजात जमा

बिहार में जमीन सर्वे को लेकर सरकार ने दी बड़ी राहत, 31 मार्च तक जमीन मालिक कर सकेंगे कागजात जमा

PATNA : बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा था. जिससे आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. उसको देखते हुए सरकार ने अब बाद राहत जमीन मालिकों को दी है. अब 31 मार्च तक जमीन मालिक कागजात जमा करा सकेंगे. अब राज्य के अंदर स्वघोषणा पत्र जमा करने की सीमा एक महीने से बढ़ा कर छह महीने करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया.

दरअसल, राज्य एवं भूमि सुधार विभाग के पास बार-बार कंप्लेंट आ रहा था कि, जमीन के कागजात को लेकर जमीन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद सरकार ने संज्ञान में लिया और विभाग ने जमीन मालिकों के जरिए अपने दस्तावेजों को जमा करने जिसे स्वर्ग घोषणा कहा जाता है. उसकी तिथि जो पहले 30 दिन थी उसे बढ़ाकर अब 180 दिन कर दी गई है, जिसकी बीते मंगलवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. यह संशोधन बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली- 2012 में किया गया है. 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि भू-अभिलेखों की अनुपलब्धता की वजह से आम लोग परेशान हो रहे थे .उनके जरिए दस्तावेज जमा करने की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा था, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. उम्मीद है कि इस अवधि के दौरान अपने कागजात ठीक कर लेंगे और भूमि सर्वे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU