सुखबीर सिंह बादल पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे 

सुखबीर सिंह बादल पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे 

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर अमृतसर से सामने आ रही है. जहां पंजाबी के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हुआ है. जिसमे सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए है. इस हमल का वीडियो सामने आया है. जिसमे साफ दिख रहा है कि, एक शख्स रिवाल्वर निकाल कर सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग करने की कोशिश करता है.

हालांकि, वहां खड़े शख्स उसे रोक देते हैं. यह हमला तब हुआ, जब सुखबीर सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेता 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत 'सेवा' कर रहे थे. बुजुर्ग हमलावर की गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है और वह कट्टरपंथी विचारधारा का है.

दरअसल, सुखबीर सिंह बादल दरबार साहिब के गेट पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. वह धार्मिक सजा के तौर पर दरबान के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. तभी एक हमलावर सामने से आता है और उन पर पिस्तौल तान देता है. वह अपनी जेब से बंदूक निकालता है और सुखबीर सिंह बादल पर तान देता है. इसके बाद सुखबीर सिंह बादल के बगल में खड़े सेवादारों में से एक आगे बढ़ता है और हमलावर को रोकता है.

 

जब तक वह रोक पाता, तब तक फायरिंग हो जाती है, लेकिन गनीमत यह रही कि, यह मिसफायर हो गई और इसमें किसी को कुछ नहीं हुआ मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया दरबार साहिब के सामने हमलावर की फायरिंग से स्वर्ण मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया. फिलहाल, सुखबीर सिंह बादल सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU