आज बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी, तीसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकती है 

आज बिहार की 5 सीटों पर मतदान जारी, तीसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ सकती है 

PATNA : आज 7 मई  2024 को लोकसभा के तीसरे चरण की मतदान जारी है. आज देशभर के 11 राज्यों में कुल 93 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है. बिहार की भी पांच सीटों पर वोटिंग चल रही है. बिहार के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, झंझारपुर और खगड़िया में वोटिंग चल रही है. पिछले दो चरण के चुनाव की स्थिति के बारे में बताएं तो, बहुत ज्यादा गर्म होने के कारण वोटिंग प्रतिशत कम हुई थी, लेकिन तीसरे चरण में इस बार मौसम मेहरबान है. इस सुहाने मौसम के बीच बड़ी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने मिल रही है.

 

ऐसा संभावना जताई जा रही है कि, इस बार पिछले दो चरण से ज्यादा मतदान तीसरे चरण में होगी. चुनाव आयोग ने भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए बहुतअच्छी व्यवस्था की गई है. जिसके कारण से भी लोग मतदान करने के लिए घर से निकल रहे है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU