मेधा पाटकर को 5 महीने की जेल, देना होगा 10 लाख का जुर्माना, LG वीके सक्सेना की मानहानि केस में मिली सजा
DESK : आज दिल्ली के अदालत से एक बड़ा ही रोचक फैसला सामने आया है, करीब 23 साल पहले LG वीके सक्सेना ने सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर पर मानहानि का केस किया था. जिसमे आज फैसला आया जिसमें आज दिल्ली के अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकरको 5 महीने की सज़ा और 10 लाख जुर्माना देने को कहा है.
आपको बता दें, आज दिल्ली मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने मेघा पाटकर को मानहानि का दोषी पाया और उन्हें बीके सक्सेना की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के लिए मुआवजा के रूप में 10 लख रुपए करने का भुगतान का निर्देश दिया है. आपको बता दे, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का आरोप था कि, उनके खिलाफ मेधा पाटकर ने प्रेस रिलीज जारी किया जिससे जनता के बीच उनकी छवि खराब हुई है. कोर्ट ने 5 महीने की सजा सुनाई साथ ही मेधा पाटकर को आदेश दिया कि, मानहानि की भरवाई के लिए उन्हें 10 लाख रुपये विनय सक्सेना को देना होगा.
REPORT - DESWA NEWS