बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया छुट्टी का कैलेंडर, शिक्षकों को साल में 72 दिन की छुट्टी
PATNA : बिहार के शिक्षकों को पिछले कुछ समय से जिस तरीके से छुट्टी के दिनों में काम करने के लिए बुलाया गया था. उससे बिहार के शिक्षकों में आक्रोश था, लेकिन अब बिहार के शिक्षा विभाग ने छुट्टी को लेकर 2025 का कैलेंडर जारी किया है. जिससे शिक्षकों में खुशी है. आपको बता दे, बिहार के शिक्षा विभाग ने आगामी वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
इनमें पूर्व ACS के.के पाठक द्वारा जारी किए गए, आदेशों को एक बार फिर पलटा गया है. नए कैलेंडर में महापुरुषों की जयंती के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिससे बच्चों को राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा विंटर वेकेशन को भी कैलेंडर में जगह दी गई है. 2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. गर्मी की छुट्टी (समर वेकेशन) 2 जून से 21 जून तक रहेगी. इसी तरह रक्षाबंधन के दिन भी स्कूलों में अवकाश रहेगा. कुल मिलाकर 2025 में बिहार के छात्रों को 72 दिन की छुट्टी मिलेगी. जो पिछले सालों के मुकाबले अधिक है.
यह कैलेंडर छात्रों और शिक्षक को दोनों के लिए राहत की बात साबित होगा. साल 2025 में गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन पर 6 जनवरी और 27 दिसंबर को दोनों दिन छुट्टी दी गई है. साल 2025 में NI एक्ट के तहत 21 छुट्टियां दी गई हैं, जबकि एच्छिक छुट्टियों की लिस्ट में से आप कोई भी तीन अपने लिए चुन सकते हैं. सरकारी आदेश के तहत 16 छुट्टियां मंजूरी की गई हैं, एनआई एक्ट की 3 छुट्टियां 2025 में रविवार के दिन पड़ रही हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU