दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 पर दर्दनाक हादसा: डीटीओ ऑफिस के ईएसआई की मौत, बोलेरो 30 फीट गहरी खाई में गिरी
दरभंगा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में डीटीओ कार्यालय में कार्यरत ईएसआई (ESI) मुन्ना कुमार की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर और दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल....

दरभंगा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में डीटीओ कार्यालय में कार्यरत ईएसआई (ESI) मुन्ना कुमार की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वाहन करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर और दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा सकता है। वहीं हादसे में डीटीओ ऑफिस के ESI मुन्ना कुमार की मौत हो गई।
तेज रफ्तार वाहन ने डीटीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार, यह घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई। दरभंगा डीटीओ की गाड़ी NH 27 पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने डीटीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी सड़क से 30 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई।इस हादसे में ESI मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के रहने वाले थे। अजय कुमार और रवि कुमार नाम के दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों की हालत चिंताजनक है। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।
दरभंगा के MVI सतीश कुमार ने बताया
दरभंगा के MVI सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और मामले की जांच किए। आगे उन्होंने बताया कि मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था।