भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान मची भगदड़, पुलिस ने की लाठीचार्ज

भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान मची भगदड़, पुलिस ने की लाठीचार्ज

BHAGALPUR : मूर्ति विसर्जन को लेकर बिहार के भागलपुर में भगदड़ मच गई. जहां पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ गई. भागलपुर में काली मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बूढ़ानाथ चौक पर पटाखा जलाने के बाद भगदड़ मच गई. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. इस लाठीचार्ज में एक वार्ड पार्षद समेत कई लोग को चोट आई.

 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को आरोपी बताते हुए लोगों ने मूर्ति को आगे ले जाने से मना कर दिया. इस दौरान लोगों ने कहा कि, पुलिस ने पार्षद के साथ ज्यादती की है. लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक प्रतिमा को रोक कर रखा. काफी मान मनौव्वल के बाद पूजा समिति के लोग प्रतिमा ले जाने को राजी हुए. जानकारी के अनुसार जवारीपुर कस्बे में देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिबंधित रूट से प्रतिमा ले जाने को लेकर बवाल हो गया. भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व पुलिस से उलझ गए. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

वही, पूजा समिति के लोग लाइसेंस देने की मांग पर प्रतिबंधित रूट में जाने की बात पर अड़ गए. देखते ही देखते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई. इसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर अर्धसैनिक बलों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वालों ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया. फिर, पुलिस ने मामला को शांत करवाया और प्रतिमा को तिलकामांझी चैक से डीएम आवास के रास्ते मुसहरी घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कराया. पुलिस पूजा समिति के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU