उत्तराखंड में यात्री बस गिरी 150 फीट खाई में, करीब 30 लोगों की मौत
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. जहां यात्रियों से भरा एक बस 150 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर गिर गई है. इस बस में 42 यात्री सवार थे. जिसमें से 30 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसा के पास पूरे इलाके में कोहरा मचा है.
आपको बता दे, अल्मोड़ा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहां यात्रियों से भरी एक बस खाईं में पलट गई मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना थाना सल्ट में रूपी रोड पर मार्चुला के पास की है. इसके बाद SDRF और फायर एवं सभी नजदीकी पुलिस थानों की फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है. अल्मोड़ा एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि, अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके के पास ये बस खाई में गिरी. यह घटना सुबह 8 बजे हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुःख व्यक्त किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक रुपए मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट किया जाये, ताकि उनका अच्छे से इलाज किया जा सके. मुख्यमंत्री ने इस घटना पर जिला प्रशासन को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU