यूपी, केरल और पंजाब के उपचुनाव की तारीखों मे बदलाव, जानिये अब कब होगा चुनाव? 

यूपी, केरल और पंजाब के उपचुनाव की तारीखों मे बदलाव, जानिये अब कब होगा चुनाव? 

DESK : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ-साथ भारत के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव के होना था. आपको बता दे बीते 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने 48 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों में फेरबदल की है.

 

अब तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग यूपी, केरल और पंजाब में त्योहारों को देखते हुए वोटिंग के तारीखों में फेरबदल की है. आपको बता दे, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल के अलावा अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों ने त्योहार के चलते वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया था.

 

जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में 13 नवंबर के जगह 20 नवंबर को वोटिंग कराएगी. हालांकि, मतगणना के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU