लोकसभा चुनाव का 7वां चरण का मतदान शुरू, 57 सीट पर चल रहा मतदान, जानिये 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?

लोकसभा चुनाव का 7वां चरण का मतदान शुरू, 57 सीट पर चल रहा मतदान, जानिये 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?

DESK : आज 2024 लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण यानी 7वां चरण का मतदान शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के साथ इस चरण में 8 राज्‍यों की 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 7वां चरण में पीएम की वाराणसी लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 19 अप्रैल से देशभर में चुनाव शुरू हुए, आखिरी चरण का मतदान आज यानी 1 जून को है. सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही सभी चरणों की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. इस चरण में आठ राज्‍यों की 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

वही, इसके साथ ही बंगाल की डायमंड हार्बर सीट, जहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं और बिहार की पाटलिपुत्र सीट भी शामिल है, जहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव मैदान में हैं. इस चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अंतिम चरण का यह चुनाव वैसे भी भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले आईएनडीआईए, दोनों के लिए ही काफी अहम है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत 10.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं बिहार की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में अगियांव में सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत पोलिंग हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक नालंदा में सुबह 9 बजे तक 09.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि पटना साहिब में 10.76 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 12.39 फीसद, आरा में 09.32 फीसद, बक्सर सीट पर 08.32 फीसद, सासाराम में 11.18 प्रतिशत, काराकाट में 11.75 फीसद और जहानाबाद में 12.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सभी आठ सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत कुल 10.58 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं विधानसभा उपचुनाव में अगियांव सीट पर सुबह 9 बजे तक 8.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU