बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़, 10 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर
DESK : दिवाली और छठ का पर्व का आगाज हो चुका है. इसको लेकर यूपी और बिहार के लोग पर्व में घर लौटने की कोशिश करते हैं और उसका जरिया बनता है, भारतीय रेल. इन दिनों भारतीय रेल में दिवाली और छठ पूजा को लेकर काफी भीड़ चल रही है. भारतीय रेल भी इसके लिए कमर कस के तैयार है. कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. जिससे की यात्रियों को सहूलियत हो, लेकिन इसी बीच एक हादसे की खबर मुंबई से सामने आ रही है.
जहां मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ मच गई है. इस भगदड़ में 10 यात्री घायल हो गए हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. आपको बता दे, घटना देर रात 2 बजे हुई मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई यात्री जख्मी हो गए. सभी घायल यात्रियों का इलाज भाभा हॉस्पिटल में चल रहा है.
आपको बता दे, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 2.55 बजे लग गई ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इसी वजह से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में ही कई लोग घायल हुए हैं. घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU