RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा, लालू यादव ने दिलाई सदस्यता 

RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटा, लालू यादव ने दिलाई सदस्यता 

PATNA : RJD ने अपने M-Y समीकरण को मजबूत करने की दिशा में आज पूर्व सांसद दिवंगत मो शहाबुद्दीन का परिवार को RJD में शामिल कर लिया है. आज रावड़ी आवास पर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहब और उनके बेटे ओसामा को आरजेडी में शामिल कर लिया गया हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उनका सदस्यता दिलाई. इस दौरान लालू प्रसाद के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव भी वहां मौजूद रहे.

 

आपको बता दे, लंबे अरसे से दिवंगत शहाबुद्दीन का परिवार आरजेडी से नाराज चल रहा था. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनकी पत्नी हिना शाहब ने यह आरोप लगाया था कि, जिस राजद के लिए उनके पति शहाबुद्दीन ने क्या कुछ नहीं किया? उनके निधन के बाद पार्टी ने उनको दरकिनार कर दिया. इसी का नतीजा था कि, 2024 लोकसभा चुनाव में हिना शाहब ने राजद के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़ी. जिसमें ना तो हिना शाहब जीत पाई और ना ही आरजेडी का कैंडिडेट जीत पाया.

वही, दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहब अपने बेटे ओसामा की राजनीतिक एंट्री की कवायद कर रही थी. बेटे के भविष्य को देखते हुए आखिरकार हीना शहाब ने लालू की शरण में जाना ही उचित समझा और सारे गिले सिकवे भुलाकर दोनों मां-बेटा ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आपको बता दे, ओसामा विभिन्न मामलों को लेकर विवादों में रहे है. ओसामा जेल तक का जा चुके हैं. जमीन कब्जा करने के मामले में जेल गए. ओसामा हाल ही में जेल से बेल पर छूटकर बाहर आए थे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU