बिहार दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गया में अपने पत्नी के साथ किया पिंडदान, नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गया में अपने पत्नी के साथ किया पिंडदान, नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हुए शामिल

DESK : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिहार दौरे पर रहे. वह अपने पत्नी के साथ आज बिहार आए. सबसे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया पहुंचे. जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति नालंदा के लिए रवाना हो गए.

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने से पूरा गया शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था. सबसे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जब गया पहुंचे तो उनके गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, सिटी एसपी हिमांशु समेत जिले से अन्य वरीय पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उन्होंने विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया उपराष्ट्रपति ने 11 ब्राह्मण को वहां भोजन भी कराया. उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ करीब 3 घंटे तक मंदिर परिषद में रुके.

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित छात्र और अध्यापक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जगदीप धनखड़ने कहा कि, किसी भी संवैधानिक संस्था पर अमर्यादित टिप्पणी करने से हर किसी को बचना चाहिए. जो जितनी ऊंची कुर्सी पर जाता है उनमें उतनी ही सरलता आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के नेतृत्व में जी 20 का सफल आयोजन होना सभी भारत वासियों के लिए गर्व की बात है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU