फुल ऑन एक्शन अवतार में के. के पाठक, 304 टीचर का रोका वेतन, हेडमास्टर पर भी कार्रवाई

फुल ऑन एक्शन अवतार में के. के पाठक,  304 टीचर का रोका वेतन, हेडमास्टर पर भी कार्रवाई

पटना डेस्क : अब लगता है कि , बिहार में टीचर और प्रधानाध्यापक की दिनचर्या सुधरने वाली है, बहुत आराम फरोशी में उन्होंने अपने कार्यकाल में काम किया है, अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक फुल ऑन एक्शन अवतार में दिख रहे हैं केके पाठक, लगातार नये-नये फरमान जारी करते हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने एक आदेश जारी किया था. जिसमें बिना कोई सूचना के गायब मिलने वाले टीचरों का वेतन बंद करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब 304 टीचर और 15 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है. 

दरअसल, के के पाठक के आदेश पर 1 जुलाई से पटना जिले के स्कूलों का निरीक्षण लगातार चल रहा है. 18 जुलाई तक चले निरीक्षण के दौरान जिले के स्कूल के कुल 304 शिक्षक गायब मिले. इन सभी का वेतन रोक दिया गया है. राज्य में 18 दिनों के अंदर कुल 304 टीचर और 15 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. 

एक जुलाई-46, तीन जुलाई - 25, चार जुलाई -18, पांच जुलाई-11, छह जुलाई -14, सात जुलाई -11, आठ जुलाई -10, दस जुलाई -18, 11 जुलाई -10, 12 जुलाई - 38, 13 जुलाई-45, 14 जुलाई -15, 15 जुलाई -14, 17 जुलाई -15, 18 जुलाई -14 टीचरों पर एक्शन लिया गया है. पिछले एक महीनों से इन लोगों का वेतन रोक दिया गया है और इन्हें बिना बताए छुट्टी लेने की वजह बताने को कहा गया है.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक