उधार में गुटखा मांगा तो दुकानदार ने मार दिया गोली, मौके पर हुई मौत
पटना डेस्क : वैसे तो गुटखा खाना सही नहीं है. इससे कैंसर होता है, और लोगों की मौत भी हो जाती है. लेकिन यही गुटखा का विवाद किसी की जान ले ले तो क्या कहेंगे? दरअसल, सहरसा से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है. जहां उधार में गुटखा मांगने पर दुकानदार ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है. लोगों की मानसिकता का पता ही नहीं चलता है की छोटी-छोटी बात पर लोग इतने क्रोधित क्यों हो जाते हैं कि, किसी की जान तक ले लेते हैं.
हत्या का ये मामला सहरसा जिला स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत तिलाठी गांव से आई है. जहां एक दुकानदार और ग्राहक में पान मसाला का पैसा मांगने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्सा में आकर दुकानदार ने एक ग्राहक के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची कनरिया ओपी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है, कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव वार्ड नंबर सात निवासी उपेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव पड़ोस के रूपेश कुमार की किराना दुकान पर पान मसाला खाने गए थे. इस दौरान दुकानदार ने बबलू को उधार में पान मसाला देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बीच विवाद बढ़ गया. इस दौरान दुकानदार रूपेश कुमार ने बबलू यादव को सिर में गोली मार दी. अभी तक इस मामले का कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक