4 कट्ठा जमीन के लिए दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, 2 की गई जान, इलाके में कोहराम
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां जमीनी विवाद में दो की मौत हो चुकी है, जबकि एक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. यह घटना औरंगाबाद के ओबरा थाना के घोड़दौड़ गांव की है. जहां जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. महज 4 कट्ठा जमीन के लिए हुए विवाद में दो पक्षों के बीच में मारपीट हुई. जिसमें दो लोगों की जान चली गई है. एक अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
घटन बताया जा रहा है कि, दो पक्षों के बीच में जमीन पर खलिहान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. पहले तो सिर्फ विवाद हुआ बाद में देखते ही देखते यह हिंसक झड़प में बदल गया. जहां दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडे और लोहे के रोड से वार कर दिया गया. जिससे घायल होकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजू सिंह और पप्पू सिंह के रूप में हुई है, जबकि बिंदेश्वरी सिंह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ही पुलिस पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि, दो पक्षों में जमीन के विवाद में मारपीट की गई है. जिसमें दो लोगों की जान चली गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष से अभी तक कोई भी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU