दानापुर में आर्मी भर्ती में हुआ हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दानापुर में आर्मी भर्ती में हुआ हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PATNA : पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती की बहाली चल रही थी. भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाने के कारण बहाली को बंद कर दिया गया. जिसके बाद अभ्यर्थी नाराज हो गए और इसको लेकर अभ्यर्थियों ने खुब बवाल काटा. आपको बता दे, दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिले की बहाली चल रही है. इसी क्रम में भारी संख्या में 38 जिले से आर्मी में बहाल होने के लिए युवक दानापुर पहुंच अभ्यर्थिओ से समूचा करिअप्पा ग्राउंड भरा था.

 

पटना से सटे दानापुर में आर्मी भर्ती के लिए आयोजित कार्यक्रम में सैनिक चौक के पास बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इकट्ठा हो गए. एक अनुमान के अनुसार भर्ती के लिए निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक उम्मीदवार वहां पहुंच गए थे. इस भारी भीड़ के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई और आयोजन स्थल की क्षमता सीमित होने के कारण वहां अव्यवस्था फैलने लगी और अभ्यर्थी उग्र हो गए. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया गया.

वही, आर्मी ग्राउंड में इनका फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट लेने के लिए  आर्मी के रांची मुख्यालय और साउथ इंडिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इसी क्रम में दौड़ में जो युवक छूट गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा को देखते हुए पुलिस ने युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया और लाठी भी चलाई. जवाब में युवकों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया. हालांकि मौके पर पहुंचे सिटी एसपी पश्चिमी ने लाठी चार्ज से इनकार करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बताया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU