पटना में दिखा बेकाबू कार का कहर, नशे में धुत्त चालक ने ADG आवास के गेट को उड़ाया, SUV के भी उड़े परखच्चे
राजधानी पटना में एकबार फिर से बेकाबू कार का कहर दिखा। घटना पटना के बेहद पॉश इलाके की है। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दरअसल राजधानी पटना में पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे रेल ADG के आवास के पास सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार की रात एक अनियंत्रित SUV कार ने दरवाजे में टक्कर मार...

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद लोग शराब ही नहीं पी रहें हैं बल्की नशे में गाड़ी भी चला रहे हैं। वहीं राजधानी पटना में एकबार फिर से बेकाबू कार का कहर दिखा। घटना पटना के बेहद पॉश इलाके की है। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दरअसल राजधानी पटना में पंचमुखी हनुमान मंदिर से सटे रेल ADG के आवास के पास सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार की रात एक अनियंत्रित SUV कार ने दरवाजे में टक्कर मार दी। इससे दरवाजा और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कार में 3 लोग सवार थे। चालक समेत तीनों नशे में थे। इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके का है
बता दें कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसका नंबर BR 19P 0777 है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके का है। बता दें कि जब कार रेल ADG बच्चू सिंह मीणा के आवास के पास पहुंची तो नशे में धुत्त ड्राइवर ने दरवाजे में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। गेट पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने इसकी सूचना शास्त्रीनगर थाने को दी। मौक पर पहुंचकर पुलिस ने कार सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गाड़ी से शराब की एक बोतल भी मिली है।
तीनों को हिरासत में ले लिया गया है
वहीं शास्त्रीनगर के थानेदार अमर कुमार ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। दो झारखंड और एक शख्स यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। फिलहाल पटना के कृष्णापुरी इलाके में रह रहे हैं। तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गाड़ी जब्त कर ली गई है। घायल होने की वजह से पूछताछ नहीं हो पाई थी, अब उनसे पूछताछ होगी। गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली है।