कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने हादसे पर किया शोक व्यक्त, SIT जांच करेगी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक बड़ा बाजार स्थित मछुआ फल पट्टी में कल  देर रात एक होटल में  आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में हुआ, जो इलाके का एक व्यस्त रेस्टोरेंट और लॉजिंग सेंटर था। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। वहीं 22 लोगों...

कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने हादसे पर किया शोक व्यक्त, SIT जांच करेगी

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक बड़ा बाजार स्थित मछुआ फल पट्टी में कल  देर रात एक होटल में  आग लगने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में हुआ, जो इलाके का एक व्यस्त रेस्टोरेंट और लॉजिंग सेंटर था। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। वहीं 22 लोगों को बचाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। वहीं, 12 पुरूष मृतकों में से 8 की पहचान कर ली गई है।

 कुल 14 शव बरामद किए गए

बता दें कि संकरी गलियों और जाम की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच आग तेजी से फैली और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड को अंदर घुसने के लिए दीवार तोड़नी पड़ी। राहत कार्य के दौरान करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

फायर ब्रिगेड ने बताया...

प्रारंभिक जांच में फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के किचन से हुई थी, जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। गंभीर लापरवाही सामने आई है, क्योंकि होटल में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आग बुझाने के कोई प्रभावी उपकरण मौके पर मौजूद नहीं थे। वहीं घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जान बचाने के लिए कई लोग होटल की छत और खिड़कियों से कूदते नजर आए।

कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने बताया..

वहीं कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “यह हादसा रात करीब 8:15 बजे हुआ।अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जो आग लगने के कारणों और जिम्मेदारों की तहकीकात करेगी।”

मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है। PM ने कहा, 'लोगों की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं। यही कामना है, घायल जल्द ठीक हों।' प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि दी जाएगी।