सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद, जानिये क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
DESK : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है. भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिल गया है. इसके लिए पार्टी की ओर से छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को 'भारत बंद' का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है. सोशल मीडिया पर भी भारत बंद ट्रेंड कर रहा है.
इस बंद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुलाया है, जिसे कि कई दलित ग्रप और बीएसपी का समर्थन मिला है. इस बंद को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.
आइए जानते हैं कि, भारत बंद दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद? हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
1. भारत बंद दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
2. सार्वजनिक परिवहन सेवाएं ( बस, ऑटो) बाधित रहेंगी
3. अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी
4. बैंकों और सरकारी कार्यालय फिलहाल खुले रहेंगे
5. ऑनलाइन बैंकिग सेवाएं और ATM चालू रहेंगे
REPORT - DESWA NEWS