वन डे वन एग्जाम हुआ पास, UP में RO/ARO की परीक्षा स्थगित, एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम

वन डे वन एग्जाम हुआ पास, UP में RO/ARO की परीक्षा स्थगित, एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम

DESK : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्टूडेंट के चल रहे प्रदर्शन पर अब रोक लग गया है, क्योंकि स्टूडेंट की मांग को UPPSC ने मान लिया है. अब पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही अब पीसीएस की परीक्षा एक शिफ्ट में होगी. प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट की मांग को सीएम योगी ने संज्ञान में लिया मुख्यमंत्री योगी की पहल पर  UPPSC ने फैसला लिया है.

 

मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्र के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय दिया गया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा को दो दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया था. यूपीपीएससी के इस निर्णय का विरोध करते हुए, अभ्यर्थी पहले की तरह एक ही दिन और एक सिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे.

इस फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सड़कों पर उतर आए और ‘वन डे वन एग्जाम’ की मांग पर अड़ गए. छात्रों का कहना था कि, लोक सेवा आयोग के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं हैं. ऐसे में यूपीपीएससी की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म किया जाए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU