कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाया आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भारी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाया आस्था की डुबकी, गंगा घाटों पर उमड़ी भारी भीड़

PATNA : आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसको लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी है. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान किया जाता है. यह एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है. जिसे कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं और पुण्य की प्राप्ति करते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लोग विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं. जिनमें गंगा स्नान पूजा अर्चना और दान करना शामिल है.

 

यह त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इसे पूरे भारत में मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और साथ में दान-पुण्य किया. घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए उमड़ने लगी. स्नान करने के लिए पटना में सर्वाधिक भीड़ गायघाट, महावीर घाट, भद्रघाट व खाजेकलां घाट, कंगन घाट, किला घाट, पीरदमरिया घाट, दीदारगंज घाट में दिखा.

वही, कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी. उसके अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को दीघा-अशोकपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू टर्न करना होगा. पाटली पथ के ऊपर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. यदि कोई गाड़ी गायघाट से अशोक राजपथ आता है तो उसे गांधी चौक से बारी रोड डायवर्ट किया जाएगा. अशोक राजपथ से गांधी मैदान जाने वाला रास्ता कल बंद रहेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न घाटों के पास गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU