श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला, 12 नागरिक घायल 

श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला, 12 नागरिक घायल 

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से निकलकर सामने आ रही है. जहां श्रीनगर में ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार हमले में 12 नागरिक जख्मी हुए हैं. दरअसल, रविवार को ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर स्थित सीआरपीएफ के बंकर पर उस वक्त हमला किया गया. जब संडे मार्केट में काफी भीड़ मौजूद थी और टूरिस्ट रिसेपशन सेंटर के पास ग्रेनेड फेंका गया. ग्रेनेड के ब्लास्ट होने के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

ग्रेनेड से घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि, फिलहाल, सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. अर्धसैनिक बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

वही, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद परेशान करने वाला बताया. सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री अमर उजाला ने लिखा कि, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं. श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता. सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें."

REPORT - KUMAR DEVANSHU