काठमांडू में प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार, बचाव कार्य जारी
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल की राजधानी काठमांडू से सामने आ रही है. जहां उड़ान भरते ही एक प्लेन क्रैश हो गई है. इस प्लेन में क्रू मेंबर समेत 19 लोग सवार थे. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते ही यह हादसा हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.
इस प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया. यह प्लेन सौर्या एयरलाइन्स का था. पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इस प्लेन क्रैश में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है.
यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी, तभी विमान क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद विमान में भयंकर आग लग गई. इसकी लपटें देखकर लोग दौड़ पड़े वही, एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि, हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय क्रैश कर गया.
REPORT - DESWA NEWS