Delhi Election : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज हारे दिल्ली चुनाव, बहुमत में आती दिख रही भाजपा
![Delhi Election : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज हारे दिल्ली चुनाव, बहुमत में आती दिख रही भाजपा](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a706f5bcc73.jpg)
Delhi Election : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज काउंटिंग चल रहा है और इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सबसे बडे़ शागिर्द मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने 3182 हराया.
वहीं, अरविंद केजरीवाल के सबसे बडे़ शागिर्द मनीष सिसोदिया को बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है. जंगपुरा विधानसभा सीट पर सिसोदिया और तरविंदर के बीच कांटे की टक्कर दिखी, लेकिन आखिरकार रिजल्ट बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गया चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा चुनाव हम सबने मिलकर पूरी मेहनत से लड़ा जंगपुरा के लोगों ने हमें बहुत सारा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया. लेकिन हम करीब 600 वोटों से पीछे रह गए. जो कैंडिडेट जीते हैं मैं उनको बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि वह जंगपुरा की समस्याओं का समाधान करेंगे चुनाव में कहां चूक हुई. उसका एनालिसिस करके बताएंगे.
इस खबर के आने के बाद से ही यह साफ हो रहा है कि अब दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए अग्रसर है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा से मिलने के लिए अमित शाह आए और उनकी मुलाकात अभी चल रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा हो सकते है.
खैर, अभी रुझानों में बीजेपी की बढ़त है और जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के दो सबसे बड़े दिग्गज नेता चुनाव हार चुके हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अभी कुछ समय बाद यह पता चल पाएगा कि किस पार्टी को वहां कितनी सीट मिली है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU