पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

PATNA :  आज पूरे देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ राखी का पर्व मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न जगह पर आज इस पर को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया है. रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम की वो डोर है, जिसे बहन अपने भाई की कलाई पर बांधकर उससे जीवनभर अपनी रक्षा का वचन लेती है.

 

श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को रक्षा सूत्र के रूप में अपनी साड़ी के आंचल का टुकड़ा बांधा था, तभी से भाई को राखी बांधने की परंपरा चली आ रही है और श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

 

इस बार का रक्षाबंधन काफी कन्ज्यूरिंग वाला रहा है. भद्राकाल होने के कारण शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 9 बजकर 4 मिनट से लेकर 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 4 मिनट तक ही रहा इस कारण से देश भर में कहीं 30 तारीख को तो कहीं आज 31 अगस्त को इस पर्व को मनाया गया.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU