EPFO ने बढ़ा दी UAN से बैंक खाते को आधार से लिंक की तारीख, जानिए नई तारीख?

DESK : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले ये 30 नवंबर थी, जो अब बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दी है. बैंक अकेउंट को आधार से लिंक करने की समय सीमा भी बढ़ गई है. नियोक्ताओं से कहा गया है कि, सभी नए कर्मचारियों का UAN और बैंक खाता समय पर अपडेट करें. इससे कर्मचारियों को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिलेगा.
क्या है ELI योजना का ऐलान?
प्रधानमंत्री की पांच योजनाओं और पहल के पैकेज के तहत 2024-25 के बजट में ELI के लिए तीन योजना-A, B और C की घोषणा की गई थी. इसके तहत दो लाख करोड़ रुपये के व्यय के साथ पांच साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसर सृजित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. ELI योजना का लक्ष्य दो साल में देश में दो करोड़ से अधिक नौकरियां सृजित करना है. इससे रोजगार के अवसर और आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.
आधार लिंक क्यों जरूरी है?
UAN और आधार को लिंक करने से कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं. इसके अलावा, यह कर्मचारी के पीएफ खाते को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है. नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि, उनके सभी नए कर्मचारियों का UAN और बैंक खाता समय पर अपडेट हो इससे कर्मचारियों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा और साथ ही नियोक्ताओं को भी कई तरह के लाभ मिलेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU