BPSCअभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बवाल!
PATNA : राजधानी पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में गोलबंद हुए. जिसके बाद बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि, बेली रोड के पास काफी संख्या में जुटे. अभ्यर्थी चेयरमैन से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे. लेकिन, पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अभ्यर्थी और अधिक आक्रोशित हो गए और जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के आगे बढ़ने पर पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब अभ्यर्थी नहीं रुके और चेयरमैन से मिलने की बात कही तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की. इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच पहले तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी. फिर धीरे-धीरे बवाल बढ़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज कर दिया.
उनका कहना है कि, जबतक आयोग की ओर से उन्हें नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का प्रावधान हटाने को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तबतक पीछे नहीं हटेंगे, पुलिस के बल प्रयोग के बाद छात्र छात्राओं का आक्रोश और बढ़ गया है. वहीं, घटना से नाराज अभ्यर्थी पुलिस और बीपीएससी के खिलाफ जमकर अपना विरोध जता रहे हैं. लाठीचार्ज की घटना के बाद से अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU